Logo
बेमेतरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़िया सेना के बीच झड़प हो गई। रात भर दोनों पक्षों ने जमकर बवाल मचाया। 

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़िया सेना के बीच झड़प हो गई। सरदा में रंगमंच उद्घाटन में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने पर छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना ने इसका विरोध किया। 

विरोध इतना बढ़ा कि, बात मारपीट तक आ गई। इस झड़प में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के कार्यकर्ता और पूर्व फौजी सूर्या सिंह चौहान मारपीट में घायल हो गए। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरला थाने में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। 

बवाल का वीडियो वायरल 

वहीं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के संयोजक अमित बघेल के देर रात लव लश्कर के साथ बेमेतरा पहुंचे। इसके बाद इलाके में बवाल मच गया।  छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेवा के लोग बेमेतरा शहर के अंदर एक कार चालक को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। शहर में हो रही घटना की खबर जैसे ही कांग्रेस को लगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में बेमेतरा पहुंचे जिसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को बेमेतरा से बाहर किया गया।

इसे भी पढ़ें : तीन दिवसीय हड़ताल : अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ का आह्वान, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

5379487