Logo
कांग्रेसियों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बीच झड़प के मामले ने तूल पकड़ा लिया है। कांग्रेसियों ने 24 घंटों में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। कांग्रेसियों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बीच झड़प के मामले ने तूल पकड़ा लिया है। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस थाना पहुंचे। उन्होंने एसपी से मुलाकात कर 24 घंटे का अल्टीमेट  दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि, 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करेंगे। 

ये है पूरा मामला

बेमेतरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़िया सेना के बीच झड़प हो गई। सरदा में रंगमंच उद्घाटन में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने पर छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना ने इसका विरोध किया। 

इसे भी पढ़ें : एक ही फंदे पर लटकती मिली युवक-युवती की लाश : चुन्नी का फंदा बनाकर एक साथ लटके, नहीं हो सकी पहचान

छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना का कार्यकर्ता हुआ घायल

विरोध इतना बढ़ा कि, बात मारपीट तक आ गई। इस झड़प में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के कार्यकर्ता और पूर्व फौजी सूर्या सिंह चौहान घायल हो गए। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरला थाने में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। 

बवाल का वीडियो वायरल 

वहीं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के संयोजक अमित बघेल के देर रात लव लश्कर के साथ बेमेतरा पहुंचे। इसके बाद इलाके में बवाल मच गया।  छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेवा के लोग बेमेतरा शहर के अंदर एक कार चालक को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। शहर में हो रही घटना की खबर जैसे ही कांग्रेस को लगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में बेमेतरा पहुंचे जिसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को बेमेतरा से बाहर किया गया।

इसे भी पढ़ें : घूसखोर बाबू पर गिरी गाज : कलेक्टर ने किया निलंबित, ACB की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था

5379487