नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जान जोखिम में डालकर लोग बंद रेलवे फाटक पार कर रहे हैं। जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना घटने संभवना बनी रहती है। लोग जल्दीबाजी के चक्कर में दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। वहीं इस दौरान लोगों को रोकने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी या गार्ड मौजूद नहीं रहते हैं जिसके कारण लोग भी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
सूरजपुर में बंद रेलवे फाटक को जल्दबाजी के चक्कर में पार कर लोग दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग लापरवाही कर रहे हैं. @SurajpurDist #Chhattisgarh #railway @SURAJPUR_POLICE pic.twitter.com/mTLQGksc5Y
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 28, 2024
दरअसल, जिले के जयनगर उचडी हो भटगांव रोड जिससे हजरों लोगो का रोजाना आना जाना होता है। जिसमे अधिकत्तर लोग बंद फाटक से आना- जाना करते है। जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वहीं सुरक्षा की बात करे तो कोई भी रेलवे का गॉड या सुरक्षा कर्मी ऐसे जगह में मौजूद नहीं रहते हैं। वहीं उचडी रेलवे फाटक के गेट मेन ने बताया कि, जब हम लोगों को फाटक पार करने से मना करते हैं, तो हमारी बातों को नज़रअंदाज कर देते हैं। बात सुनने के बजाय लोग विवाद करने पर उतर आते हैं।
इसे भी पढ़ें...भूमिपूजन में कांग्रेसियों को बुलाना ईई को पड़ा भारी : भाजपा नेताओं ने की शिकायत
सूरजपुर में जान जोखिम में डालकर लोग बंद रेलवे फाटक पार कर रहे हैं। रेलवे फाटक के गेट मेन ने बताया कि,लोगों को फाटक पार करने से मना करते हैं, तो हमारी बातों को नज़रअंदाज कर देते हैं. @SurajpurDist #ChhattisgarhNews #railway #railwaytrack pic.twitter.com/ZGHWSUu4HV
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 28, 2024
बंद फाटक पार करना नियम के विरुद्ध- एएसपी
मामले को लेकर एडिशनल एसपी ने कहा कि, लोगों का ऐसा करना नियम के विरुद्ध है। इसमें रेलवे कार्यवाही भी कर सकती है लोगों को इसका पालन करना चाहिए। अपनी जान जोखिम में डालकर बंद फाटक पार नहीं करनी चाहिए। इसको लेकर पुलिस पेट्रोलिंग टीम और रेलवे सुरक्षा कर्मियों से चर्चा करेंगे। साथ ही लोगों को समझाइश देंगे।