रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देर शाम केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। श्री साय ने नई पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है। सरकार की सख्त नीतियों और सुरक्षा बलों की प्रभावी रणनीति के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लौट रही है।
छत्तीसगढ़ शासन की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति - 2025 से प्रभावित होकर बीजापुर जिले में 28 लाख रुपए के 09 ईनामी नक्सलियों सहित कुल 19 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 17, 2025
बस्तर में कैंसर रूपी नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम हमारी डबल इंजन की…
बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है। अब अंतिम चरण की रणनीति तैयार कर बस्तर को स्थायी शांति की ओर ले जाने पर जोर दिया जा रहा है।

नड्डा से भी मुलाकात संभव
दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात संभव है। उनका 24 मार्च को रायपुर दौरा संभावित है। इसी दिल्ली राष्ट्रपति का भी रायपुर आगमन हो रहा है। इस मुलाकात के बाद यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कब आना होगा। संभावना है कि उनका रायपुर आना टल सकता है।
बिलासपुर आगमन पर होगी चर्चा
साय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी। पीएम 30 मार्च को बिलासपुर आने वाले हैं। इसी दौरे को लेकर पीएम के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा होगी। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल विस्तार और निगम, मंडल में नियुक्तियों को लेकर कहा, इंतजार करें, जल्द होगा।