Logo
सीएम विष्णु देव साय ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की है। जहां उन्होंने राज्य के विषयों को लेकर उनसे चर्चा की। वहीं उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर उनके आवास पर दिखाई दिए। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचते ही वे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य के विषयों को लेकर उनसे चर्चा की। उसके बाद वो रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य में रेल परियोजनाओं समेत कई मुद्दों को लेकर उनसे चर्चा की। वहीं उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर उनके आवास पर दिखाई दिए। 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात

सीएम साय ने ट्वीट कर दी जानकारी 

बैठक के बाद सीएम साय ने X पर ट्वीट कर लिखा कि, केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नए सेंटर खोले जाने की दिशा में सार्थक चर्चा की। बनी सहमति के आधार पर राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।

गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं छत्तीसगढ़ 

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के अंत तक छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। जहां वे नक्सल मोर्चे पर CRPF, BSF, ITBP समेत अन्य एजेंसियों की लेंगे बैठक लेंगे। बैठक में राज्य में नक्सलवाद ख़त्म करने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जायगा। जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की रूप- रेखा समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। 

5379487