Logo
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी। बैठक में बजट सत्र समेत कई विषयों पर चर्चा होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी। इस दौरान बजट सत्र की रणनीति पर मंथन होगा। यह बैठक शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष निवास में होगी। बैठक में पीसीसी चीफ के साथ सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में पूर्व मंत्रियों को भी बुलाया गया है। 

देवेंद्र यादव पहुंचे दिल्ली 

वहीं रविवार को बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव जेल से रिहा हो गए हैं। 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद वे अपने परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। नई दिल्ली में उन्होने अपनी पत्नी और बेटे के साथ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। देवेंद्र यादव आगजनी और हिंसा मामले में पिछले 7 महीनों से जेल में बंद थे। 

7 महीने बाद जेल से बाहर आये देवेंद्र यादव 

विधायक देवेन्द्र यादव 7 महीने 4 दिन बाद जेल से बाहर आ गए हैं। सेन्ट्रल जेल के बाहर विधायक देवेंद्र यादव के परिवार वाले भी मौजूद है। वहीं उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है,जो फूल माला मिठाई लेकर पहुंचे हैं। वहीं जेल के बाहर आते ही समर्थक जमकर आतिशबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जेल के बाहर जबरदस्त बैरिगेटिंग की है। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई  रोहित यादव ने जमानत कराई है। इस दौरान यादव को 25- 25 हजार के दो जमानत पर रिहा किया गया है। 

बड़े भाई रोहित यादव ने ली जमानत 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जमानत की प्रक्रिया बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायालय में पूरी की गई। न्यायाधीश ने 25-25 हजार रुपये की दो जमानत राशि निर्धारित की थी। जिसके बाद विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई रोहित यादव ने ली। रिहाई आदेश की प्रति मिलने के बाद उनके वकील इसे रायपुर सेंट्रल जेल में प्रस्तुत किया। जिसके बाद ही देवेन्द्र यादव की रिहाई संभव हुआ। 

5379487