रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीतापुर में हुई घटना को लेकर प्रेसवार्ता ली। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, आदिवासी भाई की हत्या हुई है। इसके बाद भी पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। 

बता दें कि, सरगुजा के सीतापुर जिले में एक व्यक्ति 90 दिनों से गायब था, उसकी लाश 3 महीने पहले बनी पानी की टंकी के नीचे मिली। मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि, मृतक राजमिस्त्री था और ठेकेदार के अंदर काम करता था। उसपर चोरी का इल्जाम लगाया था। इसके बाद से वह गायब था। 

इसे भी पढ़ें : कौशल्या माता मंदिर जीर्णोद्धार पर सियासत : बीजेपी ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, लिखा- धर्म के नाम पर भूपेश सरकार ने की लूट
परिजनों को 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग 

उसकी लाश 3 महीने पहले बनी पानी टंकी के नीचे मिली। पुलिस ने भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। इस मामले को दबाने के लिए करोड़ों रुपयों का लेनदेन हुआ है। पीसीसी चीफ बैज ने मृतक के परिजनों को 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है।