Logo
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही रिश्वतखोरी पर लगाम कसने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में ACB की टीम ने शुक्रवार को कोंडागांव में कार्यपालन अभियंता के घर छापा मारा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कोंडागांव जिले में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता के सरकारी निवास पर ACB की टीम ने छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान 50 हजार कैश बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि, कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम पर सप्लीमेंट्री कार्य के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार तुषार देवांगन ने कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत ईओडब्ल्यू, एसीबी में दर्ज कराई थी। जगदलपुर से आई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को टीआर मेश्राम के शासकीय आवास में दबिश दी। इस दौरान बंगले से 50 हजार कैश बरामद हुआ। बात दें कि, एक साल पहले भी जल संसाधन विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डी के खिलाफ एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई की थी। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठगी 

इधर राजधानी रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है जहां एक युवक को ठगी करने वालों ने 10 % का लाभ देने की बात कही और 30 लाख का चूना लगा दिया है। इन ठगों के चंगुल में फंसकर युवक ने अब तक कई किस्तों में रुपए बैंक में ट्रांसफर किए हैं।  बता दें, रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में इस मामले को दर्ज करवाया गया है। युवक ने पुलिस को बताया कि, वो किसी अमित कुमार नाम के व्यक्ति से मिला था। जिसके बाद अमित ने वेद और राजेंद्र नाम के लड़के के साथ बिजनेस करने की बात कही थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि, गुजरात में इनकी ई कॉमर्स की एक कंपनी है। जिसे हम तीनों मिलकर चालते हैं। 

इन्वेस्ट करने पर तुझे मिलेगा 10 प्रतिशत 

युवक ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए एक बार 5 लाख रुपए और दूसरी बार ढाई लाख और तीसरी बार 50 हजार की किस्त ली गई है। इसके अलावा 8 से 9 लाख रुपए कैश में भी लिए गए हैं। 

मैंने पैसे वापस मांगे...तब तक कंपनी बंद हो गई 

पीड़ित युवक सुशांत ने जब अमित थापा से अपने पैसे वापस देने को कहा तो पता चला कि, कंपनी बंद हो गई है। अब उसे बाकी किसी कंपनी के जरिए चलाया जाने की बात कही गई। इसके बाद पीड़ित युवक सुशांत को ठगी का अहसास हुआ और वो पुलिस के पास केस दर्ज करवाने आया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बाकी आरोपियों की तलाश अब भी जारी है। 

5379487