Logo
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर क्रॉस फायरिंग चल रही थी। इस दौरान सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई है।

गरियाबंद- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर क्रॉस फायरिंग चल रही थी। इस दौरान सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई है। सीआरपीएफ की टीम गरियाबंद जिले में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी बीच छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के कांवर भौदी जंगलों में कॉस फायरिंग होना शुरू हो गई और एक जवान को गोली लग गई है। हालांकि घायल जवान को गरियाबंद के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा था। लेकिन उन्हें अभी रायपुर रेफर कर दिया गया है। बता दें, इलाके में अब भी सर्चिंग जारी है। लगातार फायरिंग हो रही है। इधर, जवान के गर्दन में बुलेट लगी हुई है। जिसका उपचार चल रहा है। 
 

5379487