कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया, सार्वजनिक स्थानों, और अन्य माध्यमों का उपयोग करते हुए लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने लोगों को फेक कस्टमर केयर नंबर, फिशिंग कॉल्स, और अन्य साइबर ठगी के तरीकों से आगाह किया है। जिलेवासियों को यह समझाया जा रहा है कि वे अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी अनजान व्यक्ति से संवेदनशील जानकारी साझा न करें।
बलौदाबाजार। साइबर अपराध जागरूकता अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से खास बातचीत. @BalodaBazarDist @BalodabazarSp #CyberCrime pic.twitter.com/O07CvO4atQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 18, 2024
किसानों से की सावधानी बरतने की अपील
धान का सीजन होने के कारण किसान बड़ी संख्या में अपने उत्पाद बेचने के बाद बैंकों में भुगतान लेने जा रहे हैं। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, केवल आवश्यकता के अनुसार ही पैसे निकालें, यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र 16 दिसंबर से : 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र, होंगी 4 बैठकें
ठगी से बचने के उपाय
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि लोग झूठे प्रलोभनों और ऑनलाइन ठगी के जाल से बचें। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि वे साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और मदद लें। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल युग में सुरक्षित रखना और साइबर अपराधियों के जाल से बचाना है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि बलौदाबाजार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।