Logo
दंतेवाड़ा जिले में हिरोली-डोक्कापारा सड़क लापरवाही की शिकायतें मिली थी। जिसको लेकर कल पीएमजीएस के एस ई अमित गुलहरे सड़को की जांच करेंगे। 

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हिरोली-डोक्कापारा सड़क लापरवाही की शिकायतें मिली थी। जिसको लेकर कल पीएमजीएस के एस ई अमित गुलहरे सड़को की जांच करेंगे। इस विभाग द्वारा बनाई सड़क हिरोली- डोक्कापारा से लेकर दर्जनों सड़के भ्रष्टाचार की वजह से सुर्खियों में है। जिन्हें लेकर विभाग के सबसे बड़े अधिकारी स्वयं इन संवेदनशील सड़को का विजिट करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि, इन्ही सड़कों में सबसे विवादित एक सड़क हिरोली- डोक्कापारा है। जो कि, ठेकेदार और कांग्रेस नेता अवधेश गौतम द्वारा ने बनाई है। इस सड़क पर मिट्टी का एक्सेस पेमेंट लाखो रुपये में विभागीय सांठगांठ से निकालने का आरोप  लग चुका है। इस सड़क पर कल अधिकारी पहुँचेगे और सत्यता की जांच करेंगे। 

0
इसी सड़क की होगी जांच 

5 किलोमीटर सड़क पर 35 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी हुई थी रिकार्ड 

हिरोली- डोक्कापारा सड़क में विभाग ने महज 5 किलोमीटर सड़क निर्माण में 35 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी रिकार्ड कर दी थी. यही से बड़ी गड़बड़ी इस सड़क में उजागर हुई थी। सड़क के ठेकेदार अवधेश गौतम को सीधा विभाग ने इस सड़क पर लाभ पहुंचाने की मंशा से इस तरह का खेल खेला था। जिस पर दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने भी विभागीय बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुये। इस सड़क की जांच करवाई थी। इसी जांच के आधार पर बड़े अधिकारी सड़क की भौतिक स्थिति जांचने पहुँच रहे हैं

SE अमित गुलहरिया PMGSY विभाग

इस मामले को लेकर PMGSY ने कहा कि, दंतेवाड़ा कल आने का प्लान है मेरा। हिरोली-डोक्कापारा सड़क पर जांच के लिये ही टीम आ रही है. 
 

5379487