Logo
दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार ग्राम पर प्राचीन मनसुखेश्वर बाबा धाम यानी शिव मंदिर में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ।

पंकज भदौरिया - दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार ग्राम पर प्राचीन मनसुखेश्वर बाबा धाम यानी शिव मंदिर में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। यह आयोजन ग्राम की युवा समिति द्वारा कराया गया। मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का बेहतरीन संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ और भजन गायन से शुरू हुई और मौजूद लोग श्रीराम स्तुति में मग्न होकर पूजा-अर्चना कर रहे थे। नागेश मिश्रा, अभिषेक राठौर और निहाल ने टीम वर्क किया।  

Dantewada

कन्याओं को कराया भोजन 

इसके बाद सामूहिक कन्याभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव की कन्याओं को ससम्मान भोजन कराकर उनका पूजन करते हए शैफाली भदौरिया, ज्योति भदौरिया और ज्योति गौतम ने कन्याओं को पर्स, बॉटल और फल फूल सामग्री भेंट की गई। इसके बाद शुरू हुआ भव्य भंडारा जिसमें नकुलनार के आसपास के सैकड़ां ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। चैत्र नवरात्रि पर हुआ यह आयोजन ग्रामवासियों की सामूहिक आर्थिक सहयोग सहभागिता से हर साल मनाया जाता है, जिससे गांव में आपसी भाईचारा और सनातन को बल मिलता है।

Dantewada

इसे भी पढ़ें... मां महामाया का किया गया राजसी श्रृंगार : नवमी के दिन हवन- पूजन के साथ कराया गया कन्या भोज, दर्शनार्थियों का लगा तांता

ये लोग रहे मौजूद

इस आयोजन समिति के सदस्य प्रभाकर राठौर, सुधीर चौहान, रमेश प्रताप, सूरज चौहान नर ने बताया कि, नकुलनार में हर कार्यक्रम में बड़ों का सहयोग मिलता है। हरीश गौतम, अनोज भदौरिया, प्रमोद भदौरिया, अमित भदौरिया, संदीप भदौरिया, मनोज राठौर, धीरू और ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा है। 


 

5379487