पंकज सिंह भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में एक बार फिर से धर्मांतरण को बवाल हो गया। दो पक्षों के बीच मारपीट में चार महिलाओं को चोटें आई हैं। तनाव की खबर मिलने के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ बताया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्याम गिरी गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष की 4 महिलाओं को चोटें आई हैं। घायल महिलाओं को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेजा गया है। मौके पर तनाव की स्थिति से निपटने के लिये पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील नजऱ आ रहा था।
दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला गरमा. श्याम गिरी गांव में धर्मांतरित लोगों और आम ग्रामीणों की बैठक में बवाल... चार महिलाएं घायल...गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. @DantewadaDist #Chhattisgarh @CG_Police #Conversion pic.twitter.com/GctESDvJYR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 30, 2024
धर्मांतरित महिलाओं को गांव की ही महिलाओं ने पीटा
दरअसल श्यामगिरी गांव में सुबह से 'घर वापसी अभियान' के लिये धर्मान्तरित मिशनरियों के साथ श्यामगिरी गांव में एक बड़ी बैठक की जा रही थी। इस बैठक में ही धीरे- धीरे विवाद बढ़ गया और दोनो पक्षों के बीच बहस होने लगी। जिसके बाद गांव की महिलाओं ने धर्मान्तरित हुई महिलाओं से जमकर मारपीट कर दी।
प्रशासन और पुलिस ने संभाला मामला
इधर बिगड़ी हुई स्थिति की खबर लगते ही दंतेवाड़ा से एसडीएम अभिषेक तिवारी और एडिशनल एसपी रामकुमार लगभग 200 जवानों के साथ गांव पहुंचे। गांव में उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर बिगड़ी और तनावग्रस्त स्थिति को नियंत्रित किया।