Logo
कांकेर में एबीवीपी छात्रसंघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।अभाविप ने  राज्य में जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा करने की मांग की है।

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ में छात्र संघ चुनाव को लेकर एक बार फिर से हवा तेज होने लगी है।अभाविप ने छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू करने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा है।अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि राज्य में जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा की जाए।

दरअसल राज्य में 2016 के बाद से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दिया था। जिसके कारण छात्रसंघ में नाराजगी है।छात्र नेताओं का कहना है कि,पूर्व में लगातार प्रतिवर्ष छात्रसंघ चुनाव किए जाने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में सुधार तथा विकास युवा नेतृत्व के माध्यम से संपन्न होता था। परंतु 2016 के पश्चात प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दिया था। 

चुनाव की घोषणा जल्द की जाए 

पिछले 2 से अधिक वर्षो से छात्रसंघ मनोनयन भी नही हुआ है।अभाविप कांकेर के जिला संयोजक आदित्य मिश्रा ने कहा कि, छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व क्षमता में विकास के साथ छात्रहित में कार्य होने लगते है। प्रदेश सरकार छात्रहित को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष प्रदेशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से छात्रसंघ चुनाव करवाये तथा जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएं।

5379487