रायपुर। रायपुर में मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने धरना दिया। ये वही सफाई कर्मी हैं जो डोर टू डोर जाकर कचरा कलैक्ट करते हैं और सफाई मेनटेन करते हैं। लेकिन मंगलवार को इन सफाई गाड़ियों के पहिए थम गए थे। उन्होंने इन गाड़ियों को थाने के पास खड़ा कर दिया और हड़ताल पर चले गए।
दरअसल, सफाई कर्मियों का आरोप है कि, काम के दौरान शहर के लोग उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उन्हें अपशब्द कहते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। ताजा मामला गुढ़ियारी का है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि, उनका एक साथी गुढ़ियारी में कचरा कलेक्ट करने गया था जहां पर स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इससे नाराज सफाई कर्मचारी अजात थाने पहुंचे और मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।