संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम रानी सागर के पास दो बाइक आपस में टकरा गए और सड़क पर गिर गए। इस हादसे में बाइक में सवार लोग घायल हो गए। जिसमें एक बच्चे और दो महिलाएं है। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे तभी घायलों को देखते ही उपमुख्यमंत्री ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और अपना परिचय देते हुए घायलों को अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें...कुदरगढ़ी एल्यूमिनियम प्लांट हादसा :  ठेकेदार और जनरल मैनेजर सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज 

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा 

इधर, जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक ट्रैक्टर पर बैठा था तभी अचानक उसका का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते  ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है। 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 34 वर्षीय सुबरन डंगसेना था। वह ग्राम बाबू साजबहार का रहने वाला था। मंगलवार की शाम को सुबरन डंगसेना ट्रैक्टर में बैठकर गणेश विसर्जन करने के लिए जा रहे थे तभी अचानक उसका का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलतेही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पुलिस ने  ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।