Logo
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा जिले में हुए सड़क हादसे में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कवर्धा के अस्पतालों में पलानी पाट के समीप हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना। घायलों से मुलाकात करने के बाद सीधे सिघनपुरी हाथीडोब में हादसे में मृत पीड़ित परिवारों के घर भी पहुँचे। 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर हेलीकॉप्टर से रायपुर से सीधे कवर्धा पहुंचे हुए हैं। जहां पर उन्होंने पलानी के पास हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही उनके परिजनों से बातचीत की। डिप्टी सीएम विजय शर्मा में डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रशासन को यह निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
 

jindal steel jindal logo
5379487