Logo
सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षको और पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को निर्देशित किया था। जिसको लेकर बुधवार को सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में डीजीपी श्री जुनेजा ने अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया।

उच्चस्तरीय में बैठक में डीजीपी श्री जुनेजा ने राज्य में दूसरे राज्यों से धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए बार्डर इलाकों में निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। इसको लेकर जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग की आवश्यकतानुसार संयुक्त टीम बनाकर धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 

vertual meeting
वर्चुअल मीटिंग

अपराधियों पर रखें कड़ी नजर 

बैठक में डीजीपी श्री जुनेजा ने पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में अपराधिक प्रवृत्ति और गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग और चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने और इनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पुलिस पेट्रोलिंग का लिया जायजा 

डीजीपी श्री जुनेजा ने विजिबल पुलिसिंग के साथ संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि गस्त और पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा कर पुलिस मोबेेलिटी बढ़ाकर गुण्डे और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष के आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों और होटल, बाजार, मंदिर या अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487