करण साहू- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के पवनी और नगर पंचायत बिलाईगढ़ में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की शाखा खोलने के लिए सभी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर भटगांव में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा नगर पंचायत पवनी और नगर पंचायत बिलाईगढ़ में स्थान का भी चयन कर लिया गया है। लेकिन बैंक का उद्घाटन नहीं होने से किसानों में निराशा देखी जा रही है। क्षेत्र के किसान बैंक के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, भटगांव में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में करीब 78 पंचायत के 146 गांव आते हैं। जिसकी वजह से यहां बड़ी संख्या में किसान अपने पैसे निकालने पहुंचते हैं। यहां अत्यधिक भीड़ हो जाने की वजह से किसानों को समस्या होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत पवनी और नगर पंचायत बिलाईगढ़ में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की घोषणा हो गई है। अब पवनी में बैंक खुलने से करीब 25 गांव को फायदा होगा। इसके साथ ही बिलाईगढ़ में बैंक खुलने से करीब 38 गांव के करीब 11 हजार किसानों को फायदा होगा। जिससे तीनों स्थानों में किसानों की संख्या कम होगी और किसानों को बैंक से पैसे निकालने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना होगी। 

इसे भी पढ़ें...खेत में मिली सचिव की लाश : अपने ही खेत में करंट लगने की आशंका

40 किलोमीटर दूर से पैसे निकालने आते हैं किसान 

उल्लेखनीय है कि, भटगांव में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में करीब 40 किलोमीटर दूर के वनांचल गांव जैसे गारडीह, भोगडीह के किसान पैसे निकालने पहुंचते हैं। जिसकी वजह से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अक्सर रायपुर से पैसे भटगांव आने में देरी होने के कारण देर शाम को ही जिला सहकारी बैंक में पैसे मिलते हैं। जिसकी वजह से किसानों को घर लौटने में भी परेशानी होती है। अब बिलाईगढ़ और पवनी में नई शाखा खुल जाने से किसानों को फायदा होगा। 

स्थान चयन कर उच्च अधिकारियों को भेज चुके है- शाखा प्रबंधक 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भटगांव के शाखा प्रबंधक रामरतन रत्नाकर ने बताया कि, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर पंचायत पवनी और नगर पंचायत बिलाईगढ़ में जिला सहकारी बैंक मर्यादित नवीन शाखा खोलने के लिए स्थान का चयन कर उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है। जैसे ही उच्च अधिकारियों के द्वारा आगे निर्देश दिया जाएगा। उसके अनुसार आगे की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, जल्द ही पवनी और बिलाईगढ़ क्षेत्र के किसानों को नवीन शाखा का लाभ मिलेगा और किसान अपने नजदीक की शाखा में पैसे निकाल पाएंगे।