Logo
छत्तीसगढ़ में डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डॉग कभी सड़क पर चलने वाले लोगों को काट रहे हैं, तो कभी बच्चों पर हमला  कर रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डॉग कभी सड़क पर चलने वाले लोगों को काट रहे हैं, तो कभी बच्चों पर हमला  कर रहे हैं। डॉग बाइट की घटनाएं कम होने के बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग की मानें तो प्रदेश में वर्ष 2023 में लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई। यह जानकारी आयोग ने स्वास्थ्य विभाग से आंकड़े लेकर सार्वजनिक किए।

मानव अधिकार आयोग ने नगर निगम को भी बढ़ रही डॉग बाइट की घटनाओं को रोकने के निर्देश और साथ में सलाह भी दी है। लगातार बढ़ रही डॉग बाइट पर आयोग ने लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की भी बात कही है। मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा, हमने प्रदेश के सभी जिलों से डॉग बाइट्स की जानकारी एकत्रित की है, जो जानकारी सामने आई है, वो काफी चौंकाने वाली है। छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 के बीच कुल 1 लाख 19 हजार 928 डॉग बाइट की घटना देखने को मिली। जिन तीन लोगों की मौत हुई, उसमें राजनंदगांव, कोरबा और बलौदाबाजार के एक-एक लोा शामिल हैं। 

Girdhari Nayak
मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक

देश में 286 लोगों की मौत

मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक ने बताया कि मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार भारत में 2023 में डॉग बाइट्स से 286 लोगों की मौत की जानकारी दी गई है। हम जनता तक इस जानकारी को पहुंचाना चाहते हैं। डॉग बाइट के बाद पीड़ित को 6 इंजेक्शन लेना पड़ता है, एंटी रेबीज बहुत जरूरी है, नहीं तो रेबीज संक्रमण से उसकी मौत होने की संभावना होती है। 

5379487