यशवंत गंजीर - कुरुद। सरकार के तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी समाज में आज भी कुछ दहेज के दानव मौजूद हैं, जो दहेज के नाम पर जान लेने से भी पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही मामला धमतरी जिले से सामने आया है। जहां पति और सास-ससुर ने मिलकर एक नवविवाहिता को दहेज के नाम पर मौत को घाट उतार दिया। यह घटना भखारा थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2024 में नोमेश्वरी साहू की शादी ग्राम डोम निवासी तिजेंद्र साहू के साथ हुआ था। शादी के बाद से नोमेश्वरी के पति और सास-ससुर दहेज कम लाने की बात को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। वहीं 26 जनवरी 2025 को इसी बात को लेकर उसके पति और सास-ससुर ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपना अपराध छुपाने के लिए उन्होंने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया और हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।