Logo
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि, 12 लाख तक की आय पर टैक्स की छूट से नौकरीपेशा लोगों, कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा है कि, विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है केंद्रीय बजट। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला कहा है। 12 लाख तक की आय के इनकम टैक्स में छूट मिलने से करोड़ों, नौकरी पेशा लोगों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा। इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ने से बाजार में ज्यादा पैसा आयेगा, लिक्विडिटी की समस्या दूर होगी और जीडीपी में भी ग्रोथ होगी।

स्कूलों में वाई- फाई का छात्रों को बड़ा लाभ होगा

श्री चौधरी ने कहा- आईआईटी में 6,500 सीटे बढ़ाने और मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटे बढ़ाने से युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे। स्कूलों में वाईफाई लगने से बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा व तकनीक के प्रयोग से सशक्त होंगे। 1करोड़ गिग वर्कर्स को प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का लाभ मिलने से उनके जीवन में सुरक्षा का भाव प्रबल होगा। 

उद्यमिता और एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा

श्री ओपी चौधरी ने कहा- एमएसएमई क्षेत्र में भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सूक्ष्म व लघु उद्योगों के लिए ऋण की सीमा को 5 करोड़ से 10 करोड़ करना व्यापारी वर्ग को नया बल देगा। स्टार्टअप्स के लिए 10  करोड़ से 20 करोड़ का  फंड दिया जाएगा।वहीं माइक्रो उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री चौधरी ने कहा- देश में 500 करोड़ के बजट से तीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सीलेंस सेंटर के लिए खर्च किए जाएंगे। 

देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट : बृजमोहन

रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आम बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट है। इसमें मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा, विद्यार्थी और देश की सुरक्षा सभी का भरपूर ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा। 

भारत के सुखमय वर्तमान और सुनहरे भविष्य का बजट: अमित चिमनानी

बीजेपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी, सीए ब्रांच रायपुर  के पूर्व अध्यक्ष एवं महालेखाकार छत्तीसगढ़ के पूर्व सलाहकार अमित चिमनानी ने बजट को भारत के सुखमय वर्तमान और सुनहरे भविष्य का बजट बताया। अमित ने कहा भारत में जिस प्रकार आधारभूत संरचना के बजट को लगातार बढ़कर 2 लाख करोड़ से 11 लाख करोड़ कर दिया है यह भारत को एक महा आर्थिक शक्ति बनाने जा रहा है। इससे भारत में परिवहन के साधन सुगम हो रहे है नई सड़के, एक्सप्रेस वे बनने से एयरपोर्ट की संख्या एवं लगातार ट्रेनें बढ़ने से देश के व्यापार में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे देश में रोजगार के सृजन के साथ-साथ देश की खपत बढ़ने से जीडीपी भी मजबूत हो रही है व भारत में निवेश लागतार बढ़ रहा है।

5379487