Logo
गांजा तस्करी के एक मामले में पूर्व विधायक के दामाद और उनकी DSP बेटी का नाम घसीटा गया। जो कि सच्चाई से परे है। स्वयं पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर सच्चाई बताई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरायपाली क्षेत्र में 22 दिसंबर 2024 को गांजा तस्करी पकड़े जाने की खबर सामने आई। इस तस्करी में पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद की गाड़ी के इस्तेमाल होने की सूचना थी। डोंगरीपाली थाने की पुलिस ने इनोवा गाड़ी से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद की एक बेटी DSP हैं और इस तस्करी के वाकए को उनके पति के नाम से जोड़ा जा रहा था। हालांकि यह बात गलत निकली, जब पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद ने वीडियो जारी कर बताया कि, उस वक्त गाड़ी उनकी दूसरी बेटी का पति सूर्यानाथ चला रहा था। इससे यह साफ हो गया कि, इस वाकए से श्री नंद की DSP बेटी के पति का इस तस्करी के मामले से कोई लेना देना नही था। 

पूर्व विधायक बोले- दूसरी बेटी का पति चला रहा था गाड़ी 

इस पूरे मामले पर विधायक किस्मत लाल नंद का कहना है कि, जिस गाड़ी में गांजा मिला है वह उनके बेटे अंकित के नाम पर रजिस्टर है। उन्होंने आगे कहा कि, मेरी बेटी डीएसपी दिलेश्वरी नंद और दामाद लोकेंद्र नंद का नाम जबरन इस मामले में लाया जा रहा है। 20 तारीख को वह गाड़ी मैं खुद लेकर गया और उसके बाद मेरा दामाद सूर्यानाथ लेकर गया था। उनका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। ये बेबुनियाद आरोप हैं। 

गाड़ी से पकड़ाया था 151 किलो गांजा 

उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों छत्तीसगढ़- ओडिशा बॉर्डर पर गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा बरामद किया गया था। पुलिस ने गाड़ी और गांजा जब्त कर लिया था। लेकिन वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया। बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

5379487