Logo
एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू  हो गया है। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरू  हो गया है। कोयला समेत कई खनिजों में ई-ट्रांजिट पास शुरू किया गया है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उस वक्त ई-ट्रांजिट पास ऑनलाइन की जगह मैनुअल किया जाता था। इधर, कांग्रेस सरकार के मैनुअल प्रक्रिया को लेकर ED ने जांच की है। हालांकि अब ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजिट पास करने की व्यवस्था पूरी की जाएगी।   

ऑनलाइन पास शुरू होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, ''न गड़बड़-न घोटाला'' छग सरकार में ईमानदारी का बोलबाला है। खनिजों के परिवहन में पारदर्शिता आएगी और राजस्व का कार्य भी बढ़ेगा। छत्तीसगढ़भष्टाचार मुक्त बनेगा।  

CM Tweet
5379487