Logo
हरिभूमि डाट कॉम की खबर के बाद कलेक्टर ने प्रशिक्षण रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक बिना व्यवस्था बिगड़े केवल मिडिल स्कूल के शिक्षक ही ट्रेनिंग में शामिल होंगे। 

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। 10वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा के ठीक पहले स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेने जिले के सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाओं कि उपस्थिति सुनिश्चित करने शिक्षा विभाग के आश्चर्यजनक फरमान के संबंध में हरिभूमि डाट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर एस जयवर्धन ने इस प्रशिक्षण को निरस्त करा दिया है। इधर अपने ही आदेश में परिवर्तन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी से संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण स्थगित करने संबंधी पत्र प्राचार्यों को भेजा है।

Published by Haribhoomi.com
हरिभूमि डाट कॉम द्वारा की गयी थी प्रकाशित 

उल्लेखनीय है कि, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के तीनों ब्लॉक में पदस्थ हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी तथा माध्यमिक शाला के लगभग 450 शिक्षक- शिक्षिकाओं का मोहला ब्लॉक के दुर्गम स्थान आलकन्हार गांव में 6 फरवरी से 10 फरवरी, 12 फरवरी से 17 फरवरी तथा 18 से 23 फरवरी तक तीन चरण में पांच दिवसीय शालेय स्वास्थ्य एंण्ड वैलनेस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आयोजित प्रशिक्षण मे थोक के भाव में व्याख्याता, शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक, विज्ञान साहयकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के अधीन निर्देश जारी किया गया था, जिसे कलेक्टर एस जयवर्धन के संज्ञान में आने के बाद निरस्त कर दिया गया है।

विधायक भी हुए थे नाराज

ऐन परीक्षा के समय ट्रेनिंग विधायक भी नाराज हुए थे। -10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के ठीक पहले थोक के भाव में हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के तमाम व्याख्याता उच्च वर्ग शिक्षक तथा विज्ञान सहायकों को प्रशिक्षण अनिवार्य बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के थ्रू आदेशित किया था जिसको लेकर विधायक इंद्र शाह मंडावी ने नाराजगी जाहिर किए हुए है।

भेजी गई स्थगन सूचना

हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के शिक्षकों का प्रशिक्षण निरस्त-हरिभूमि में खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे 6 फरवरी से हेल्थ एवं वेलनेस प्रशिक्षण आलकन्हार में किसी भी शिक्षक, व्याख्याताओ को नहीं भेंजे। उनका प्रशिक्षण स्थगित किया गया है।

शर्तों के साथ केवल माध्यमिक शाला के शिक्षक होंगे शामिल

बिना व्यवस्था बिगड़े वही लेंगे भाग-कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन अनुसार स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के शिक्षकों को पृथक रखा गया है। इसके साथ ही माध्यमिक शालाओं को निर्देशित किया गया है कि, बिना व्यवस्था बिगड़े वही शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में शामिल किया जाए जिनके नहीं रहने से स्कूल का अध्यापन कार्य प्रभावित न हो।

5379487