कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार से बिजली विभाग की अजब-गजब कहानी सामने आई है। दरअसल, बिना मीटर लगाए ही विभाग ने गरीबों को 29 हजार का बिल थमा दिया। पीड़ित ऑफिस के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गए। अब वे बलौदाबाजार के लोक अदालत में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदाबाजार जिले के कोहरोद गांव की है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि, बिजली विभाग ने उनके घर में बिजली का कोई मीटर नहीं लगाया है बावजूद इसके 29 हजार का बिजली बिल थमा दिया। एक पीड़ित महिला ने बताया कि, बिजली मीटर लगाने को लेकर विभाग से लगातार संपर्क किया गया लेकिन विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया।
बलौदाबाजार- बिजली विभाग ने बिना मीटर लगाए थमाया हजारों का बिल, शिकायत करने लोक अदालत पहुंचे ग्रामीण. @CspdclOfficial #Chhattisgarh @BalodaBazarDist @vishnudsai @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/yGP18JYy00
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 13, 2024
गोलमाल करके थमा रहे बिजली बिल
बताया जा रहा है कि, कई ऐसे गांव हैं जहां बिजली कनेक्शन तो दिया गया है लेकिन मीटर नहीं लगाया गया है। वहीं गोलमाल करके बिजली बिल थमा दिया जाता है। इस तरह के मामलों को लेकर कई पीड़ित बलौदाबाजार के लोक अदालत पहुंच रहे हैं।