Logo
शाम होते ही हाथी फिर जंगल से निकल कर प्रतापपुर बस स्टैंड के करीब जा पहुंचा गया है। वन विभाग ने लोगों को हाथी से सतर्क रहने को कहा है।

नौशाद अहमद/सूरजपुर- सूरजपुर के प्रतापपुर में हाथियों की लगातार चहलकदमी से नगरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। बीती रात  हाथियों का दल जंगल से प्रतापपुर के रिहायशी इलाके में पहुंचा था। जहां एक हाथी ने स्कूल के गेट को तोड़ दिया था। हाथी का सड़क पर घूमते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, गजराज कितने गुस्से में है। 

बस स्टैंड के करीब जा पहुंचा हाथी 

काफि मशक्कत के बाद वन विभाग ने किसी तरह हाथी को जंगल के अंदर खदेड़ कर चैन की सांस ली थी। लेकिन शाम होते ही हाथी फिर जंगल से निकल कर प्रतापपुर बस स्टैंड के करीब जा पहुंचा गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग ने मुस्तेदी दिखाते हुए पूरे बाजार को बंद कराया है। साथ ही लोगों को भी हाथी से सतर्क रहने को कहा है। बरहाल हाथी के इस प्रकार रिहायसी इलाके में बार-बार पहुंचने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग भी दूसरी और हाथी को रिहायसी इलाके से खदेड़ने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है। 

आत्मानंद स्कूल परिसर के गेट को क्षतिग्रस्त किया था

प्रतापपुर में सड़कों पर हाथी घूमते हुए नजर आए हैं। हाथियों ने आत्मानंद स्कूल परिसर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सड़को पर घूम रहे हाथियों की सूचना वन विभाग मिली तो पूरी रात निगरानी चलती रही, वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की और भेजा। इस बीच नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। यह पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर का है। 

5379487