अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का आंतक जारी है। हाथियों का दल जुनवानी गांव पर किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। करीब 6 हाथियों का दल जुनवानी सर्किल में विचरण कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, पिछलेे दिनों से 6 किसानों के फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। दो हाथी अब किसानों के घर की बाड़ी तक पहुंच रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। रायगढ़ वन मंडल परिक्षेत्र की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है। आस -पास के ग्रामीणों को अलर्ट करने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि जंगलों में आग लगने के कारण हाथियों का दल भोजन पानी की तलाश में गांव की ओर आ रहे है।
इसे भी पढ़ें... हाथी का आतंक : घर के बाहर सो रहे युवक को मार डाला, एक घायल
हाथी के शावक की मौत
वहीं जिले के ही धरमजयगढ़ वन मंडल के किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में एक हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हाथी पानी और भोजन की तलाश में जंगल से गांव की ओर आ रहे हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।