रायपुर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर में सोमवार को पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधीश डॉ. गौरव कुमार सिंह ने की। आयोजन में भूतपूर्व सैनिकों और जिला समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

पूर्व सैनिक सम्मेलन के दौरान अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने पूरी गंभीरता से पूर्व सैनिकों के विषयों को सुना और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। 

पूर्व सैनिक सम्मेलन

जि. सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी ने कलेक्टर का जताया आभार 

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) एक. के. शर्मा ने कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान के लिए मीटिंग करने का निवेदन किया, जिसे कलेक्टर ने स्वीकार किया। 

इसे भी पढ़ें : CRPF की चार बटालियन पहुंची छत्तीसगढ़ : दक्षिण बस्तर में होगी तैनाती, तीन झारखंड और एक बिहार से आई 

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर आलोक कैप्टन (भा नौ.) अर्जित दास, कैप्टन (भा.नौ.) मिश्रा, आन. लेफ्टी. एस के. शुक्ला, आन. कैप्टन वीरेंद्र सिंह, आम वैतवदाम योवार्थमा विपर्ण, नायक योगेश कुमार, सुश्री सुधा सक्सेना, हवलदार विजय डागा, सिपाही राजेश पांडेय, सूबेदार आर पी मिश्रा, सिपाही छोटे लाल, हवलदार राजेश तिवारी और हवलदार नस्कर पाल मौजूद रहे।