रायपुर। ज्यादा कमाई के लालच में दूसरे राज्य से शराब बेचने के आरोप में दो बार सहित पार्सल सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप में आधा दर्जन बार के लाइसेंस निलंबित करने की आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। दूसरे राज्य  की शराब परोसने वाले बार के लाइसेंस को एक सप्ताह तथा पार्सल उपलब्ध कराने वाले बार के लाइसेंस को दो दिन के लिए निलंबित किया गया है। जिला आबकारी विभाग ने जिन दो बार के लाइसेंस एक सप्ताह के लिए निलंबित किया है, उन मयखाना के नाम शेमरॉक ग्लोबल तथा वीआईपी रोड स्थित मिलानो फूड रेस्टोरेंट एंड कंपनी है। 

आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने शेमरॉक में पांच जनवरी को तथा मिलानों फूड रेस्टोरेंट में 12 जनवरी को छापे की कार्रवाई की थी। उड़नदस्ता ने दोनों बार में दबिश देकर 15.6 लीटर हरियाणा ब्रांड नान ड्यूटी शराब जब्त की थी। नान ड्यूटी शराब जब्ती के बाद आबकारी विभाग ने दोनों बार संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों बार के लाइसेंस को 30 जनवरी तक के लिए निलंबित किया गया है।

इसे भी पढ़ें... शराब के साथ पानी फ्री : यहां कर्मचारियों ने चला रखी है कमाई की अनोखी स्कीम, जमकर काटी जा रही लोगों की जेब  

इन बार में पार्सल सुविधा 

बार में शराब का पार्सल देने पूरी तरह से प्रतिबंध है। बावजूद इसके वीआईपी रोड स्थित ग्रैंड निलम, मेट्रो, योगी तथा शालू बार में ग्राहकों को पार्सल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। इस वजह से इन चारों बार के लाइसेंस 24 तथा 25 जनवरी तक के लिए निलंबित किया गया है।