उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आरोपी ने कटघोरा के लखनपुर में कबाड़ दुकान में आगजनी की थी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था।
कैमरा तोड़ा कैसे ?
आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए चेहरे में बोरी ढंक कर दुकान के पीछे दीवाल फांदकर पहुंचा और सीसीटीवी कैमरे में भी बोरी लगाकर कैमरा तोड़ दिया था।
कोरबा- आग लगाने वाले आरोपी ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा. @KorbaDist #Chhattisgarh @CG_Police #fire pic.twitter.com/MJzYDFDma5
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 25, 2024
कुछ दिन पहले दुकान बंद करवाई गई थी
बता दें, कबाड़ दुकान को कुछ दिनों पहले कटघोरा पुलिस ने बंद करवा दिया था। इसके कुछ दिन बाद आगजनी की घटना हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल वाहन की मदद से आग पर घण्टो मशकत के बाद काबू पाया।
कोरबा- कबाड़ दुकान का सामान जलकर खाक. @KorbaDist #Chhattisgarh #fire pic.twitter.com/uf1BE7CEny
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 25, 2024
दुकान में रखा सामान जला
कबाड़ दुकान में रखे मशीन समेत 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया था। दुकान संचालक मनोज साहू ने बताया कि, आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है। पुलिस इस मामले को दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।