घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट कैंप में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब सीएएफ के एक जवान ने खाना खाने के दौरान अचानक बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में सीएएफ के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान ने अस्पताल आते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना में घायल दो जवानों का उपचार जारी है।
बलरामपुर। CAF कैंप में जवानों के बीच आपस में हुई गोलीबारी, एक जवान की मौत तीन घायल.@BalrampurDist #Chhattisgarh #gunshot #CRPF pic.twitter.com/7Zfd9MEc53
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 18, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, भूताही कैंप में सीएएफ 11 वीं बटालियन में तैनात जवान अजय सिदार ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में चार जवान घायल हो गए, जिनमें से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी : ग्रामीणों में भारी आक्रोश, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मिर्च नहीं देने पर जवानों के बीच हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि, अजय सिदार खाना खाने बैठा था। जब उसने खाना परोसने वाले जवान से मिर्च मांगी तो उसने मना कर दिया। इस पर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। इस दौरान गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने मिर्च नहीं देने वाले जवान का सपोर्ट किया इससे बहस और बढ़ गई।
इसे भी पढ़ें : लोहारीडीह हत्याकांड : जेल में बंद एक आरोपी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, गांव में फोर्स तैनात
गुस्साए जवान ने दागी गोलियां
अब गुस्साए अजय सिदार ने खाना छोड़ दिया और अपनी इंसास रायफल उठाकर रूपेश पटेल पर गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अंबुज शुक्ला के पैरों पर गोली लग गई। इस दौरान अन्य जवानों ने जैसे-तैसे अजय सिदार को काबू में किया।
घटनास्थल पर रवाना हुए एसपी
इस घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल कैंप के लिए रवाना हो गए हैं। जिस जवान ने फायरिंग की है उसे हिरासत में ले लिया गया है।