Logo
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आने वाले 4 सालों का लक्ष्य कांग्रेस को सत्ता में लाना है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है। सिंह देव ने कहा कि, मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं कही है। कांग्रेस पार्टी को अगले 4 सालों में सत्ता में कैसे लाना है,इस पर काम करना है। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा खत्म हुई। टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि, आने वाले 4 सालों का लक्ष्य कांग्रेस को सत्ता में लाना है। आप लोगों का जो साथ मिला आने वाले चार सालों में भी साथ जरूर मिले।

कमरो पर भड़की विधायक रेणुका सिंह 

वहीं बीते दिनों भरतपुर- सोनहत के पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने विधायक रेणुका सिंह के लापता होने का पोस्टर जारी करते उन्हें काल्पनिक सीएम दीदी कहा था। जिसके बाद भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह आग बबूला हो गई और कहा था कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की आवश्यकता नहीं है। लापता विधायक बोलने पर रेणुका सिंह इतना भड़क गई कि, उन्होंने गुस्से में यहां तक कह डाला कि, मुझसे उलझने वाले ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं कर पाते हैं। 

इसे भी पढ़ें....गौवंश की हत्या : दो आरोपी गिरफ्तार, गाय का मांस निकाल कर रहे थे खाने की तैयारी 

कमरो बोले- मैं ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरता 

विधायक रेणुका सिंह के बयान के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने फिर से सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा था कि, आदरणीया बड़ी बहन काल्पनिक सीएम जी आपका छोटा भाई ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरता है। दीदी आपसे उलझने वाली बात ही नहीं है। आप से बार- बार आपका छोटा भाई यही निवेदन कर रहा है कि कुछ तो क्षेत्र का भला कीजिए। दीदी आपके छोटे भाई का पता और परिवार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र था और रहेगा।

कमरो ने पोस्टर शेयर कर बताया था लापता 

उल्लेखनीय है कि, भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया पर रेणुका सिंह को लापता विधायक बताते हुए काल्पनिक सीएम दीदी क्षेत्र वासियों के लिए कुछ पहल कीजिए, लिखते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिस पर विधायक रेणुका सिंह ने गुलाब कमरों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की जरूरत नहीं है।

5379487