Logo
डिस्काउंट में गाड़ी देने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में फिफ्टी परसेंट में वाहन देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ड्रीम आर के ट्रेडिंग कंपनी के तीन एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी ने जिले में सैंकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ड्रीम आर के ट्रेडिंग कंपनी के एजेंट ने कंपनी ने जिले में सैंकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। वे आधे कीमत पर वाहन फाइनेंस करने का झांसा देते थे। कंपनी शहर के खैरबार में संचालित थी। आरोपियों का दावा था कि, वाहन का आधा पैसा देने पर कंपनी आधे पैसे वापस करेगी। झांसे में आकर गांव के कई लोग ठगी का शिकार हो गए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

5379487