Logo
रायपुर में रविवार को हरिभूमि- आईएनएच के द्वारा 'फ्रीडम रायपुर रन' का आयोजन किया गया। जहां राजधानीवासियों ने फिटनेस आइकॉन डॉ. ग्लैडसन जॉनसन के साथ दौड़ लगाई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  में रविवार को हरिभूमि- आईएनएच के द्वारा 'फ्रीडम रायपुर रन' का आयोजन किया गया। जहां राजधानीवासियों ने फिटनेस आइकॉन डॉ. ग्लैडसन जॉनसन के साथ दौड़ लगाई। कार्यक्रम का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने दौड़ लगाकर की। वहीं दौड़ को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया था। इस दौड़ में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

दो वर्गों में आयोजित की गई दौड़

मरीन ड्राइव तेलीबांधा में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़  दो वर्गों में आयोजित की गई थी। जिसमें पहले 10 किलोमीटर और दूसरे राउंड में 5 किलोमीटर की दौड़ धावकों ने लगाई। इस दौड़ में सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया था। 10 किलोमीटर की दौड़ के विजेताओं को 50- 50 हजार रुपए और 5 किलोमीटर के विजेताओं को 25 -25 हजार रुपए नकद पुरस्कार के रूप में दिए गए  सनफ्लावर ऑयल सहित कई कंपनियां थीं स्पांसर 

इस मैराथन दौड़ के टाइटल स्पांसर फ्रीडम सनफ्लावर ऑयल हैं। जबकि एसोसिएट स्पांसर के रूप में भारतवासी अगरबत्ती, कंक्रीट टीएमटी, आईबी ग्रुप, एबिस, रूंगटा समूह आर-1, रामा टीएमटी, वचन, इफको, संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन, और आउटडोर पार्टनर एएसए एडवरटाइजर शामिल हैं। इस आयोजन में विशेष सहयोग छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, रायपुर पुलिस और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का मिला। 

विशेष अतिथि के रूप में ये विधायक और नेता रहे मौजूद 

उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे। वहीं, समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज थे। इस अवसर पर आरंग विधायक गुरु सुखवंत साहेब और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

5379487