संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित कार्मेल स्कूल में हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया है। बताया जा रहा है कि, गांधी जयंती की छुट्टी के दिन भी छात्र- छात्राओं को स्कूल बुलाकर ईसाई धर्म का पाठ पढ़ाने की जानकारी लोगों को मिली थी।
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवकाश के दिन भी कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को बुलाया गया। धार्मिक पाठ पढ़ाए जाने की सूचना पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. #GandhiJayanti2024 @SurgujaDist #Chhattisgarh @SchoolEduCgGov pic.twitter.com/Vt5Ss2nbzD
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 2, 2024
मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक पाठ पढ़ाए जाने की बात फैलते ही हिंदू संगठनों के लोग स्कूल पहुंचे। हिन्दू संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने स्कूल के सामने जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस की टीम स्कूल पहुंची। स्कूल की मनमानी के खिलाफ हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया। स्कूल पहुंचे बच्चों को प्रशासन ने घर वापस भिजवाया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि, अपनी मनमानी की वजह से अक्सर सुर्खियों में बना रहता है शहर का कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल।
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवकाश के दिन भी कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों को बुलाया गया। धार्मिक पाठ पढ़ाए जाने की सूचना पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. #GandhiJayanti2024@SurgujaDist #Chhattisgarh @SchoolEduCgGov https://t.co/efjV4ZiB8M pic.twitter.com/zTuHYNh9Sy
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 2, 2024