Logo
'गांव चलो अभियान' की शुरुआत कल से होने वाली है। इस अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रायपुर- BJP के 'गांव चलो अभियान' की शुरुआत कल से होने वाली है। इस अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह अभियान 7 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत हर गांव और नगरीय क्षेत्रों में BJP संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। एक-एक गांव में प्रभारी 24 घंटे रहकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर डाटा इकट्ठा करेंगे। इसके अलावा शासन की योजनाओं को लेकर फीडबैक लेंगे। 

आगामी चुनाव को लेकर हुई थी बैठक

4 फरवरी को भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक हुई थी। जिसमें आने वाले लोकसभा चुनाव  की खाली सीटों पर बातचीत की गई थी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की तरफ से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें गांव चलो अभियान और स्वसहायता समूह संपर्क योजना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। बैठक में सांगठनिक कार्यक्रम के तहत 7 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान, 1 से 22 फरवरी तक स्वसहायता समूह संपर्क योजना और 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क योजना कों लेकर चर्चा की गई थी। 
 

CH Govt hbm ad
5379487