देवेश साहू- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 5 किमी. दूर स्थित ग्राम रिसदा में एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में दो पहिया सवार युवती की मौत हो गई है। मृतिका का नाम ओजस्वी अवस्थी (16) पिता राजेश अवस्थी बताया गया है।
हादसे में मौत के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है। आपको बता दें कि बलौदाबाजार रिसदा से सिमगा रोड में ही पांच सीमेंट संयंत्रों के होने से यातायात का दबाव बढ़ गया है, जिससे आए दिन दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत हो रही है। ग्रामीण लगातार गांव से बाई पास सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 5 किमी. दूर स्थित ग्राम रिसदा में एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में दो पहिया सवार युवती की मौत हो गई..#RoadAccident @BalodaBazarDist @vishnudsai #driver #TruckDrivers @DVSAgovuk pic.twitter.com/FNFRsyjZIr
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 9, 2024
मंत्री के गांव में हादसा
दरअसल, ग्राम पुरेना खपरी में भेंट-मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बायपास सड़क निर्माण की घोषणा की थी जो पूरी नहीं हुई है। जहां यह हादसा हुआ है ये राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का गृह ग्राम है। देखना अब यह होगा कि मंत्री महोदय इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।