बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कृषि उपज मंडी प्रांगण में राज्यपाल पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केवरा सेन सहित 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके उतकृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके पहले महाराष्ट्र में फरवरी में राज्यपाल रमेश बैश ने केवरा सेन का सम्मान किया था। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने की। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं मुकुंद हम्बर्डे पूर्व महानिदेशक छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रोघोगिकी परिषद सूफी गायक पद्म श्री मदन चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

राज्यपाल पुरस्कार समारोह

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही लक्ष्य वेध की टीम 

उल्लेखनीय है कि, लक्ष्य वेध टीम प्रयास और जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए राष्ट्रीय साधन सह-योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए बच्चों को अभ्यास करवाता है। इससे पूरे जिले में बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। कार्यक्रम में सभी लक्ष्य वेध टीम के सदस्यों को अतिथियों ने शाल, श्रीफल और प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लक्ष्य वेध टीम नंदकुमार पूर्व आईएएस और पूर्व शिक्षा सचिव छत्तीगढ़ की ही देन हैं। लक्ष्य वेध का अर्थ है पहले लक्ष्य बनाओ फिर उसे हासिल करो। 100 प्रतिशत बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाना ही टीम का उद्देश्य है।

टीम के सभी सदस्यों को किया गया सम्मानित 

विकासखंड में लक्ष्य वेध टीम में निरंतर कार्य करने वाले सुरेन्द्र पटेल के साथ-साथ अन्य साथी, पवन देवांगन, केवरा सेन, राजेश यादव, मयंक राजपूत, जलेश जांगड़े, यशपाल राजपूत, मनोज वर्मा, ललित टिकरिहा, कुशल साहू, आशीष पांडे, भीखूराम साहू प्रधान पाठक, अशोक साहू, प्रकाश साहू, खोमलाल साहू बीआरसी बेरला, तुलसी, डोमन साहू, राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता भुवनलाल साहू, सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 70 सेवानिवृत्त शिक्षक और 10 प्रतिभावान बच्चों का भी सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़ें : रायगढ़ सांसद की कार पर गिरी बिजली : एक युवक झुलसा, बाल-बाल बचे राठिया

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला जयप्रकाश करमाकर, एबीईओ अधेश उइके, नारायण मंडावी, बीआरसी खोमलाल साहू, प्रहलाद कुमार टिकरिहा, कमल नारायण शर्मा, विष्णु साहू, रमेश वर्मा, नीलकंठ साहू, ताकेश्वर साहू, भूषण लाल सेन, के आर साहू, संत प्रकाश कोसरे, मौजूद रहे।