गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में संचालित जेपी इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा जगत को शर्मशार करने वाले मामला सामने आया है। स्कूल के उप प्राचार्य ने प्रायमरी के छात्र को इस बेरहमी से पीटा कि, छात्र के चेहरे पर थप्पड़ के निशान छप गए हैं। घटना के बाद छात्र बुरी तरह डरा हुआ है। वहीं परिजन जल्द स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन से दोषी शिक्षक पर कार्यवाही को लेकर मुलाकात कर सकते हैं। घटना के बाद परिजनों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, प्रायमरी के छात्र के स्कूल बैग से उप प्राचार्य ने पटाखा जब्त किया था जिसके बाद उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि, उन्होंने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र के चेहरे पर बुरी तरह पिटाई के निशान अभी भी मौजूद है। परिजन जल्द मामले की शिकायत जिला प्रशासन से करने की बात कह रहे हैं। लेकिन शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की इस क्रूरता को लेकर लोगों में आक्रोश है।
तस्वीरें देखकर भड़के लोग
सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, वही स्कूल प्रबंधन ने अब तक दोषी शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं की है। एक तरफ इंटरनेशनल स्कूल का टैग लगाकर लोगों को आकर्षित कर बच्चों का एडमिशन लेने वाले स्कूल खुद को हाईप्रोफाइल स्कूल बताते है और बेहतर शिक्षा का दावा करते है दूसरी तरफ इनकी करतूत इनका असल चेहरा उजागर कर रही है।