हेमन्त वर्मा- मांढर। छत्तीसगढ़ के मांढर में शनिवार को पहली बार मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य के राज्यपाल रमेन डेका ने किया। शिविर में लगभग दो हजार लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। इस दौरान राज्यपाल डेका ने कहा कि,हम लगातार छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य अधोसंरचना को बेहतर करने काम कर रहे हैं।
मांढर। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। pic.twitter.com/R8THSWGbtf
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 5, 2025
दरअसल, स्वास्थ्य धरसींवा और स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ की तरह हमारा समर्पण संस्था के सहयोग से ग्राम मांढर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें राज्य के राज्यपाल रमेन डेका, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान शिविर में लोगों ने भारी संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। वहीं शिविर में सोनिया रावत निर्देशक निवारक स्वास्थ्य और कल्याण सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली भी मौजूद रही।
मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहा बेहतर- डेका
इस अवसर पर राज्यपाल डेका ने कहा कि, जब प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे। आपके क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा आम जनता के ख्याल रखते है जिसके तहत स्वास्थ्य शिविर लग रहे हैं। लोगों के आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया हुआ है इसका असर मेडिकल टूरिज्म के रूप में दिख रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पड़ोसी राज्यों से भी मरीज आते हैं। जिसको देखते हुए हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर काम कर रहे हैं।