आकाश सिंह पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मितानिन और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट की 6 अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।

दरअसल यह पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र है। जहां के बचरवार गांव में पदस्थ मितानिन रीता राठौर से 8 सितंबर को कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी।जिसके बाद यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। गौरेला थाने में पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट की 6 अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज  किया गया हैं।