Logo
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रविवार को मेकाहारा पहुंचे, जहां उन्होंने 10 मोतियाबिंद ऑपरेशन वाले मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल- चाल जाना। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें राजधानी रायपुर के मेकाहारा में भर्ती करवाया गया है। इसी बीच रविवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर के मेकाहारा का निरीक्षण किया। 

श्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से बात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। दंतेवाड़ा से आए मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों से भी बात कर उन्हें बेहतर काम करने और मरीजों की उचित देख देख करने के निर्देश दिए। 

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal instructing doctors to provide proper treatment
डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश देते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 

10 मरीजों की हालत बिगड़ी 

दंतेवाड़ा जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई है। आरोप है कि, 20 मरीजों का ऑपरेशन फंगस वाले ओटी में हुआ था। वहीं 10 मरीजों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। इम्फेक्शन होने से आंखों में खुजली और दिखना भी बन्द हो गया है। सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से जांच टीम जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंची है। 

इसे भी पढ़ें... जनदर्शन में कीर्ति को मिली खुशियों की सौगात : सीएम साय ने दिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के निर्देश 

जांच के दिए आदेश 

वहीं दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान हुई इस बड़ी लापरवाही मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, मामले का पता मेकाहारा जाकर ही चलेगा कि, क्या वजह है। जरूरत पड़ी तो मामले की जांच भी करवाएंगे। जयसवाल ने आगे कहा कि, अगर मामले में कोई दोषी होगा तो उस पर सख्त कार्रवाई भी करेंगे।

5379487