Logo
प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक ने शराब के नशे में बच्चों को पीटा और छात्रावास से रात को भाग दिया। परिजनों ने हंगामा किया तो अपना अधीक्षक ने मारपीट की बात स्वीकार की। 

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक छात्रावास अधीक्षक ने रात  को शराब पीकर हंगामा किया। प्री मैट्रिक छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ मारपीट कर अपशब्द कहने लगे। इसके बाद उसने बच्चों को छात्रावास से बाहर निकाल दिया। 10 से 12 साल के बच्चे रात के अंधेरे में रोते हुए पैदल अपने-अपने घर चले गए। 

मिली जानकारी के अनुसार, फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया गांव की है। बीती रात प्री मौटिक छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीकर देर तक हंगामा किया। छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ मारपीट कर अपशब्द कहने लगे और इतना नहीं उन्हें छात्रावास से निकाल दिया। अंधेरे में रोते हुए पैदल अपने-अपने घर चले गए। जो स्थानीय बच्चें हैं, वो अपने घर निकल गये, लेकिन जो बच्चें दूरदराज के रहने वाले हैं, वे अपने घरों तक पहुंचे की नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

Hostel children
छात्रावास के बच्चे

परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा 

इसके बाद गुस्साए अभिभावक और ग्रामीणों  प्री मैट्रिक छात्रावास पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मीडिया भी छात्रावास पहुंची। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीने और बच्चों को छात्रावास से बाहर निकालने की बात को स्वीकार कर लिया। इस मामले की जानकारी के बाद मंडल संयोजक लालदेव भगत घटना स्थल पर पहुँचे और उन्होंने ग्रामीणों से पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजकर कार्यवाही करने की बात कही है।

इससे पहले भी हुई है ऐसी घटना 

बता दें कि, फरसाबहार विकासखंड से महज 10 किलोमीटर में संचालित छात्रावास में यह पहला मामला नही हैं। इसके पूर्व भी छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज ने ऐसी घटना कर चुके हैं । इसके बाद उन्हें पहाड़ों से घिरे छात्रावास में दायित्व दिया जाना विभागीय अधिकारियों की उदासीनता को उजागर करता है।

5379487