आशीष कुमार गुप्ता -बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली जनपद पंचायत की हॉट सीट क्षेत्र क्रमांक 8 सेदम से प्रदीप गुप्ता उर्फ पालु भैया ने 58 वोटों से जीत दर्ज की। जनपद सदस्य बनते ही प्रदीप गुप्ता के समर्थकों में खुशी का माहौल है। जीत की पल में एक साथ विजयी प्रत्याशी पालु भैया का जोरदार स्वागत किया। 

गौरतलब है कि, हॉट सीट सेदम से जनपद सदस्य बनने 12 लोगों ने अपना किस्मत अजमाया था। जिन्हें पीछे छोड़ पालु भैया ने 58 मतों से विजयी घोषित हुए। दुबारा बीडीसी बनने पर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि, सबसे पहले मैं सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करता हुँ। मुझे जो मौका दिया गया है ,मै उसका पूरा सम्मान करता हूं। मेरा पहला प्राथमिकता क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। पूरे क्षेत्र में  विकास का कार्य किया जाएगा।