Logo
निकायों और पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। इसी कड़ी में भाजयुमो के अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर ने कहा है कि यह नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा की शानदार जीत और कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा दर्शाता है। 

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के निकायों और पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। इसी कड़ी में भाजयुमो के अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर ने कहा है कि यह नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा की शानदार जीत और कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा दर्शाता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं की मेहनत और युवाओं व महिलाओं की जागरूकता का प्रमाण है। 

उन्होंने कहा कि, धमतरी जिले में जारी छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने भारी बढ़त बनाई है। बीजेपी के खाते में जिला पंचायत कि 13 में से 11 सीटें आई है। वहीं, कांग्रेस को महज दो सीट पर जीत मिली है। धमतरी जिले की इस जीत को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा सकता है। जिले भर के गढ़ में कांग्रेस को बीजेपी ने अपनी सियासी चाल से मात दी है। जो इस बात को साबित करता है कि, कुरूद विधानसभा क्षेत्र की जनता झूठ बोलने वालों और भ्रष्ट्राचार के नए नए तरीके ईजाद करने वालों को नकार कर मोदी की गारंटी, विष्णु के सुशासन और अजय की विकास रथ को नगर की जनता ने स्वीकार किया है जो क्षेत्र के लिए एक विकासपरक सोच का परिणाम है।  यह क्षेत्र अजय चंद्राकर के प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है। कहीं न कहीं उनकी प्रभावशीलता का लाभ बीजेपी को जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव में भी मिला है। 

जनता बीजेपी के साथ खड़ी
         
अनुराग चंद्राकर ने आगे कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे को देखें तो जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी नजर आती है । कुरूद विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पांच जिला पंचायत क्षेत्र में से चार में भाजपा का परचम लहराना कुरूद जनपद पंचायत में 25 में से 22 जनपद सदस्यों का भारी भरकम जनादेश और कुरूद विधानसभा क्षेत्र में आने वाली दोनों नगरीय निकाय नगर पंचायत कुरूद एवं नगर पंचायत भखारा की कमान भाजपा को  सौपा जाना मोदी की गारंटी , विष्णुदेव का सुशासन और अजय के विकास पर जनता के विश्वास की मुहर को बताता है।

5379487