Logo
दुर्ग हेमचंद यूनिवर्सिटी में वर्ष 2023- 24 में कुल 40872 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें केवल 16194 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। 

भिलाई। दुर्ग हेमचंद यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर की परीक्षा परिणाम को लेकर भारी गड़बड़ी सामने आ रही है। परीक्षा देने के बाद भी 7380 विद्यार्थियों को शून्य अंक दे दिया गया है। कई विद्यार्थियों को एक व दो नंबर के लिए फेल कर दिया गया है। दुर्ग और बालोद जिले के सबसे ज्यादा विद्यार्थी प्रभावित हैं। इन विद्यार्थियों से रि-वेल के फार्म भरवाए गए हैं लेकिन नियम केवल दो विषयों में ही फार्म भरने के नियम है। जिससे हजारों विद्यार्थियों का एक साल खराब होने की स्थिति में आ गई है। रिजल्ट इतना खराब है कि केवल 40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

केवल 16194 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण

दुर्ग हेमचंद यूनिवर्सिटी में वर्ष 2023- 24 में कुल 40872 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें केवल 16194 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। यानी करीब 40 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हुए हैं। जिसमें से 16194 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह है कि इसमें से 5161 विद्यार्थी ग्रेस से उत्तीर्ण हुए हैं। इतनी ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों के फेल होने से न केवल पालकों बल्कि विद्यार्थियों में भी आक्रोश है।

पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना करवा रहे

दुर्ग यूनिवर्सिटी  के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल  ने बताया कि, हमने प्रभावित विद्यार्थियों से कहा है कि वे पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए फार्म भर दें। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच चल रही है। जो विद्यार्थी जीरो अंक पाए हैं उनके ज्यादातर ऐसे होते हैं जो प्रश्न के गलत आंसर लिख आते हैं। कोई परीक्षा में बैठा है और अनुपस्थिति दर्शा दी गई है तो उसकी भी हम चेकिंग करवा रहे हैं।

5379487