Logo
राजिम क्षेत्र के पिपरौद गांव में गुरुवार को लोर्पण समारोह का आयोजन हुआ। लगभग 1 करोड़ रुपयों के विकास संबंधी कामों का स्थानीय विधायक इंद्रकुमार साहू ने लोकार्पण किया। 

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। क्षेत्र के ग्राम पिपरौद में 1 करोड़ रुपए की लागत से हुए 9 निर्माण कार्यों का गुरुवार को लोकार्पण हुआ। इसके लिए आयोजित एक गरिमामय समारोह में विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि, आज का यह दिन पिपरौद के लिए बहुत ही गौरवशाली है। 

विधायक ने कहा कि, आपने गांव का हित चाहने वाले, विकास करने वाली महिला सुनीता साहू को सरपंच बनाया है। सरपंच गांव के विकास के लिए चिंता करती हैं। आने वाले समय में भी इन्हें सरपंच अवश्य बनाएं, ताकि गांव का विकास अवरूद्ध न हो। पिपरौद के लिए मैं भी समर्पित हूं। आश्वस्त करता हूं कि यहां के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी। 75 लाख रूपए के और कई कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिसका काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। विधायक श्री साहू ने कहा कि, जहां का सरपंच जागरूक रहेगा, गांव के लिए समर्पित रहेगा वहां विकास होने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शासनकाल में यहां के सरपंच को काफी परेशान किया गया। इस केटेगरी में मै भी था, चूंकि अपने गांव का मैं भी सरपंच रहा हूं, मुझे भी सताया गया। 

MLA Indra Kumar Sahu

गांव पहुंचने पर विधायक का जोरदार स्वागत

विधायक श्री साहू दोपहर को जैसे ही पिपरौद पहुंचे वैसे ही ढोल-ढमाके के साथ सरपंच सुनीता-योगेश साहू की अगुवाई में  ग्रामीणो ने शानदार स्वागत किया। मंच में पहुुंचने के पहले श्री साहू मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना किया और सभी विकास कार्यो का लोकार्पण किया। स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया। 

नई शिक्षा नीति से होगा आमूलचूल परिवर्तन - चंद्रशेखर साहू 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा के क्षेत्र में आमुलचुल परिवर्तन करते हुए बदलाव किया है। शिक्षा को संस्कार और संस्कृति से जोड़ने तथा राष्ट्र के प्रति देशप्रेम की भावना को जोड़ने पर बल दिया है। कहा कि महिला उत्थान और सशक्तिकरण भी एजेंडा में शामिल है। बच्चे अच्छे पढ़े सांस्कृतिक कार्यक्रमो और खेलकूद में भाग ले,आगे बढ़े। कहा कि शिक्षक यह ध्यान रखते हुए प्रतिभा को पहचाने और उसे उसी दिशा में आगे बढ़ने में मदद व प्रोत्साहित करे। 

MLA Indra Kumar Sahu

बच्चे बनेंगे संस्कारवान - अशोक बजाज 

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू हो गई है जो बच्चों को संस्कारवान बनाने का काम करेगी। छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति से बच्चे आगे बढेंÞगे। प्रयोगशाला से लेकर पुस्तकालय व तमाम प्रकार की सुविधाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। श्री बजाज ने कहा कि सरकार ने इस बार समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने का समुचित व्यवस्था की है। 21 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी और अंत तक खरीदी चलता रहेगा। 

MLA Indra Kumar Sahu

भाजपा शासनकाल में पिपरौद प्रगति की ओर अग्रसर - योगेश साहू

कार्यक्रम में मौजूद जनभागीदारी के अध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि यह गांव भाजपा शासनकाल में प्रगति की ओर अग्रसर है। विधायक इंद्रकुमार की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि हमारे विधायक तो बिना मांगे ही हमें सब कुछ दे देता है। फिर भी आज इस समारोह के बीच स्कूल परिसर में मंच और टीन शेड के लिए 30 लाख रूपए स्वीकृत करने का अनुरोध कर रहा हूं। इस पर विधायक श्री साहू ने कहा कि यह मांग भी पूरी होगी।

इनकी भी रही गरिमापूर्ण मौजूदगी

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य द्वय चंद्रकला ध्रुव, खेमराज कोसले, जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, उप सरपंच प्रेमचंद साहू, ग्राम पंचायत के सचिव लोकनाथ साहू, पंच डुगेश्वरी साहू, गीता राजवंशी, राजेंद्री निषाद, भूमिका साहू, केसर साहू, वंदना कंवर, सतरूपा साहू, नंदनी साहू, संतोषी साहू, सरस्वती साहू, टुकेश्वरी साहू, गेंदलाल साहू, मनीष यादव, गोकुल साहू, नकुल राजवंशी, नित्यानंद, बसंत राजवंशी, चेतन साहू, देवक साहू, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, व्यासनारायण साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, मुकेश ढीढी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487