Logo
दो दिवसीय राज्य स्तरीय हरिभूमि की तरफ से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आज और कल यह आयोजन चलने वाला है। 

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला- छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम कौड़ीकसा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय हरिभूमि की तरफ से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आज और कल यह आयोजन चलने वाला है। 

बता दें, प्रतियोगिता को रोचक और सफल बनाने के लिए प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष और हरिभूमि संवाददाता एनिश पुरी गोस्वामी, राजकुमार ध्रुवे, विकास गोस्वामी, विकास सिंह राजपूत, शिवम श्रीवास, हाफिज जिलानी, प्रमोद यादव,  हर्ष सावरकर, लेखराम,  आकाश भारद्वाज, यश भारद्वाज,  कुंदन कोराटिया, याकिब जिलानी, मोंटू ठाकुर, मनीष ठाकुर, रुस्तम ताराम, गोलू यादव, उत्तम विश्वकर्मा, रवि गंगराले, कपिल उपेन्डी,  यीशु भारद्वाज,  ओमकार, शैलेश,  निक्कू, टुम्मन आदि जुड़े हुए हैं। 

ये रहे मौजूद...

हरिभूमि वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान सरपंच संघ के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र कोडापे, पटेल कौड़ीकसा ग्राम पटेल नरेश पटेल, वरिष्ठ  नागरिक महरसिग सिंग चुरेंद्र, कांग्रेस नेता राजकुमार धुर्वे, कांग्रेस के जोन अध्यक्ष पन्ना मेश्राम, प्रधान पाठक विनोद मेश्राम, शिक्षक युगल किशोर साहू, लक्ष्मी कृष्णा धुर्वे, रणवीर नायक, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानचंद कुंभज, भाजपा नेता विजय फरदिया उपस्थित रहे। 

कैसे खेला जाता है वॉलीबॉल...

वॉलीबॉल एक टीम गेम है जो गेंद और नेट से खेला जाता है। नेट के दोनों ओर टीमें होती हैं। एक टीम गेंद को नेट लाइन पर और दूसरी टीम के कोर्ट या क्षेत्र में हिट करती है, दूसरी टीम को फिर गेंद को वापस नेट पर हिट करना होता है और गेंद को जमीन से टच किए बिना तीन कोशिशों के अंदर सीमा में मारना होता है।

5379487