कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमरगुफा में 15 और 16 मई की रात जैतखाम क्षतिग्रस्त किया गया था। मामले में मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी। 

गृहमंत्री की घोषणा पर राज्य शासन ने कार्यवाही करते हुए घटना की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम गठित कर दी है। वे तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपेंगे। इसे लेकर जांच समिति ने घटना से संबंधित किसी के पास कोई भी साक्षी या जानकारी होने पर जांच समिति के पास देने की बात कही है। लेकिन अभी तक कोई भी घटना को लेकर जांच समिति के पास नहीं आया है। 

लगातार दो बार बढ़ाई जा चुकी है तारीख 

इस बाबत लगातार दो बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है। एक बार फिर से नई जांच आयोग ने इस मामले को लेकर समय बढ़ा दिया है। जांच समिति ने अपील की है कि, अमरगुफा तोड़फोड़ मामले में अगर किसी के पास भी कोई साक्ष्य या जानकारी हो तो उसे न्यायिक जांच समिति के पास आकर बता सकता है।

इसे भी पढ़ें : सड़क नाकाबंदी मामले में एनआईए की जांच : नक्सलियों और समर्थकों के इलाकों में ली गई तलाशी
 

3 महीने के भीतर सौंपी जाएगी रिपोर्ट 

छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जांच कर 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपेंगे।